बस्ती। जनपद में रुधौली थानाक्षेत्र के अठदेउरा गांव में संदिग्ध हालत में 17 वर्षीय किशोरी का शव फंदे से लटकता मिला है। सूचना पर पहुंची फाेरेंसिक टीम व रुधौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी हासिल कर साक्ष्य एकत्र किया। अठदेउरा कि अनुराधा पुत्री राजेश निषाद का शव कमरे में रस्सी के सहारे पंखे से लटकता हुआ उस समय पाया गया। मां संगीता अपने बड़े बेटे विनय के साथ गन्ने की कटाई करने गई थी। घर पहुंची तो देखा कि उसकी बेटी रस्सी के सहारे पंखे से लटकी हुई है। यह नजरा देखो जोर से चिल्लाने लगी।
चीख पुकार सुन कर अगल बगल के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। किशोरी 11 वीं की छात्रा थी। दो भाइयों बहनों में अकेली बहन थी। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है स्वजन से जैसे ही तहरीर प्राप्त होती है अग्रिम विधिक करवाई की जाएगी।