
नगर बाजार (बस्ती)। जनपद में नगर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदो निवासी एक 26 वर्षीय युवक का गांव के बाहर झाडियों में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शरीर पर किसी चोट आदि के निशान नहीं हैं।
नगर थाना क्षेत्र के चंदो निवासी अजीत कुमार (26) पुत्र रामानंद सुबह घर से निकले। काफी देर बाद गांव के बच्चे गांव के बाहर बनी नहर के बगल खेलने गए। वहां झाडि़यों के बीच शव देखकर शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के तमाम लोग जमा हो गए। थोड़ी ही देर में अजीत के परिजन भी पहुंच गए और शव लेकर घर चले आए।
इसी बीच सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रमोद कुमार व उप निरीक्षक मुस्तफा हुसैन मौके पर पहुंच गए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में चर्चा है कि अजीत शराब पीने का आदी था। सुबह भी वह शराब के नशे में घर से निकला था, जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत की खबर आई।