बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मझौवा जगत गांव के ताल में शनिवार को शाम करीब पांच बजे एक अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंचे सीओ सतेन्द्र भूषण त्रिपाठी व थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवा कर जरूरी साक्ष्य एकत्रित किया। पंचनामा भरवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ ने बताया कि शव को देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह लगभग एक सप्ताह पूर्व का है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर पहचान का प्रयास किया जा रहा है। डाक्टरों की पैनल द्वारा पोस्टमार्टम करा कर मृत्यु का कारण स्पष्ट किया जाएगा।