
बस्ती। जनपद के पैकोलिया थानाक्षेत्र के जीतीपुर गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर नशे में धुत दो पक्षों में मारपीट हो गई। परिवार के लोगों ने 32 वर्षीय एक युवक को काफी मारापीटा। पत्नी के मुताबिक उसकी आंखें भी फोड़ दी गईं। गंभीर हालत में उसे पहले सीएचसी परशुरामपुर और वहां से जिला अस्पताल अयोध्या ले गए। जहां घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने जायदाद हड़पने के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के माम-पिता, भाई सहित पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
जीतीपुर गांव के राम लखन वर्मा के घर पर शुक्रवार को पूरा परिवार इकट्ठा था। सभी लोगों ने देर रात मुर्गा पकाकर खाया और कुछ लोगाें ने शराब भी पी। खानपान के दौरान किसी बात पर उन लोगों में झगड़ा होने लगा। मृतक की पत्नी निर्मला देवी की तरफ से दी गई तहरीर के मुताबिक उसकी जायदाद हड़पने की नियत से रात करीब साढ़े दस बजे उसके पति अमेरिका वर्मा (32) को उसके ससुर राम-लखन वर्मा, सास मालती देवी, जेठ राम गनेश वर्मा, देवर राजेद्र व विनोद अपशब्द कहते लाठीडंडे से मारने-पीटने लगे। वह चीखती चिल्लाती रही, लेकिन परिजनों ने एक नहीं सुनी।
आरोप है कि वे लोग तब तक अमेरिका वर्मा को मारते रहे जब तक वह मर नहीं गया। इतना ही नहीं उसके सामने ही उसके पति की आंखें भी फोड़ दीं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर भेजवाया। गंभीर हालत देख डाॅक्टर ने श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया। अयोध्या में डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाॅक्टर की सूचना पर शव अयोध्या पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी निर्मला देवी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।