हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड )। कनखल पुलिस को एक व्यक्ति ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से 3 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है। गोपाल पुत्र राम शाह निवासी जगजीतपुर ने भेजे गए नोटिस में बताया कि भ्रष्टाचार के मामले में उसने 6 लोगों के खिलाफ विजिलेंस में मुकदमा दर्ज कराया था। इसलिए उस पर दबाव बनाने के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए गए। गुंडा एक्ट भी लगा दी गई है। एडीएम कोर्ट ने उसे बरी कर दिया। पुलिस को अमर्यादित व्यवहार के चलते 3 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा गया है।