
– मांगें पूरी होने तक करेंगे कार्य बहिष्कार, रीडिंग प्रभावित होने के आसार।
अयोध्या। निजीकरण के विरोध के साथ अब शनिवार से पावर कार्पोरेशन द्वारा तय की गई कंपनी पर शोषण का आरोप लगा कर मीटर रीडरों ने भी मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। करीब 2500 से अधिक मीटर रीडरों के धरने के कारण आगामी दिनों में मीटर रीडिंग का कार्य प्रभावित होने की आशंका है। धरने पर बैठे मीटर रीडरों का कहना है कि मांगें पूरी होने तक कार्य बहिष्कार रहेगा।
विद्युत मजदूर पंचायत सम्बद्ध हिन्द मजदूर सभा शाखा के तत्वावधान में विद्युत मीटर रीडर धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि मेसर्स टीडीएस मैनेजमेन्ट मोहाली पंजाब के द्वारा किये जा रहे मीटर रीडरों के शोषण जैसे ठेका पर रीडिंग करने का विरोध, सिक्योरिटी धनराशि 20,000 प्ये वापस न करना, श्रम पंजीकरण न कराना, परिचय पत्र न देना, नियुक्ति पत्र न देना आदि के विरोध में धरना दिया जा रहा है।
विद्युत मजदूर पंचायत के जिला अध्यक्ष जय गोविंद का कहना है कि ज्वलन्त मांग यह है कि टीडीएस कम्पनी अपने ठेका में 3 रुपये प्रति बिल पर कार्य करने में असमहति है। उन्होंने कहा कि निविदा संविदा कर्मचारियों की भाँति कुशल श्रमिक के समान वेतन एवं सुविधायें दी जाए तभी हम मीटर रीडर बिलिंग का कार्य सुचारू रूप से निगम में करेगें।
इस मौके पर संरक्षक रघुवंश मिश्रा, राम सिंह यादव, जिला अध्यक्ष जय गोविंद सिंह, राजेश यादव, विपिन कुमार, अनिल यादव, राहुल सिंह, सचिन सिंह, देवी प्रसाद तिवारी,अंकुर गौड़, सोहन यादव कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील मौर्य मंत्री देव प्रकाश पाठक मौजूद रहे।