
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सपा, कांग्रेस और अन्य दलों ने अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाए। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता सूची को आधार से जोड़ा जाए, तो फर्जी वोटिंग पर पूरी तरह रोक लग सकती है और चुनावी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी हो जाएगी।
डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को आधार से जोड़ने से फर्जी मतदाता सूची पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, सपा, राजद और तृणमूल कांग्रेस जैसे दलों ने वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को फर्जी मतदाता बनवाया, जिससे हर विधानसभा क्षेत्र में हजारों फर्जी नाम जोड़े गए हैं। उन्होंने इसकी तत्काल जांच और निष्कासन की आवश्यकता बताई।
गौरतलब है कि भारतीय चुनाव आयोग ने हाल ही में चुनावी प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से सुझाव मांगे हैं। इसी संदर्भ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी राय रखते हुए विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।