
•मेला क्षेत्र के अंदर भी बनी जाम की स्थिति, पैदल चलना दूभर
महाकुंभ नगर। महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या में शामिल होने के लिए आज से ही लोगों का प्रयागराज पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है।
महाकुंभ क्षेत्र में आज अत्यधिक भीड़ उमड़ पड़ी है। परेड ग्राउंड यानी महाकुंभ के प्रवेश द्वार पर भीषण जाम की स्थिति है। हनुमान मंदिर के पास से संगम क्षेत्र में सिर्फ सिर ही सिर नजर आ रहे हैं। शास्त्री पुल के नीचे दारागंज की ओर से भी भीड़ का रेला उमड़ पड़ा। कल शाम में सर्वाधिक भीड़ झूंसी के इलाके में सेक्टर 18 और 19 की ओर जाती दिखी। यहां सभी अखाड़े बसाए गए हैं। शंकराचार्य का शिविर भी यहीं है। अयोध्या की ओर से आ रहे लोग कल्पवासी क्षेत्र में अधिक दिख रहे हैं। नागवासुकी मंदिर से शिवकुटी कछार तक यह रेला आगे बढ़ रहा है।
झूंसी की ओर से मुक्ति मार्ग, संगम लोवर मार्ग, हर्षवर्धन मार्ग, शंकराचार्य मार्ग और तुलसी मार्ग पूरी तरह से ब्लाक हो गए हैं। इतनी अधिक भीड़ है कि लोग पैदल ही जाम जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं। धीरे-धीरे संगम और गंगा तट की ओर लोगों को भेजा जा रहा है जबकि उतनी ही संख्या में लोग स्नान के बाद वापस भी लौट रहे हैं।
चटक धूप खिलने के साथ आज रविवार होने के कारण अवकाश का भी उपयोग करने के लिए लोग कुंभ क्षेत्र में बड़ी संख्या में आ रहे हैं। मेला क्षेत्र में जैसे-जैसे श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों और पर्यटकों की भीड़ बढ़ेगी, वैसे-वैसे पुलिस अपने ट्रैफिक प्लान को बदल लेगी। महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुगम और सुरक्षित यातायात को लेकर कई प्लान तैयार किए गए हैं। इसके अनुसार ही भीड़ का डायवर्जन और प्रबंधन किया जाएगा।
मेला और कमिश्नरेट पुलिस समन्वय बनाकर यातायात प्रबंधन को कुशल बनाने पर जोर दे रही है। इसके साथ में पार्किंग और होल्डिंग एरिया पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि आवश्यकता के अनुसार श्रद्धालुओं का मूवमेंट उस ओर बढ़ाया जा सके। महाकुंभ मेला में सामान्य दिनों में 20 से 40 लाख लोग स्नान करने के लिए आ रहे हैं।