अयोध्या। सनातन धर्म में हर पर्व बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।हिंदू पंचांग के अनुसार आज पौष माह की अमावस्या तिथि है। इसे सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है। साल की अंतिम सोमवती अमावस्या पर रामनगरी अयोध्या में कड़ाके की ठंड के बावजूद सोमवार को सरयू नदी के तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालु कड़कड़ाती ठंड के बावजूद सरयू नदी में डुबकी लगाकर पूर्वजों को मोक्ष के लिए पिंड दान और तर्पण कर दान-पुण्य करते हुए नजर आए। इस दौरान राम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी दिखाई दी।
बता दें कि राम नगरी अयोध्या में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व माना जाता है।धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन सुख शांति और समृद्धि प्राप्ति के लिए महिलाएं पीपल के पेड़ की पूजा आराधना करती हैं उसके फेरे भी लगाती हैं।
सरयू घाट के घाट पुरोहित ओम प्रकाश पांडे ने बताया कि आज सोमवती अमावस्या है और आज के दिन सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु सरयू में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवती अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है।यही कारण है कि सोमवार को साल की अंतिम सोमवती अमावस्या होने से ग्रामीण क्षेत्रों से आए भक्तों की भीड़ तड़के से ही सरयू घाट पर पहुंचने लगे।