
शिवा नगर सोनहरा में आयोजित देवी भागवत पुराण एवं रूद्र चण्डी महायज्ञ में व्यास डॉ. कौशलेंद्र महाराज ने कहा कि यज्ञ और कथा श्रवण से व्यक्ति को भक्ति और मुक्ति दोनों की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि भगवान शंकर और सूतजी ने स्वयं देवी भागवत की महिमा का वर्णन किया है।
डॉ. कौशलेंद्र महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति पापी, मूर्ख, मित्र-द्रोही, वेद और पर की निंदा करने वाले, हिंसक या नास्तिक भी हों, वे भी इस नवाह यज्ञ के प्रभाव से भुक्ति (सांसारिक सुख) और मुक्ति (मोक्ष) प्राप्त कर सकते हैं।
श्रीमद्देवी भागवत कथा धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति का सर्वोत्तम साधन है। उन्होंने बताया कि जो श्रद्धालु प्रतिदिन देवी भागवत का एक श्लोक भी भक्ति भाव से पढ़ता है, उस पर देवी प्रसन्न होती हैं। इससे महामारी, भूत-प्रेत बाधा जैसी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं। पुत्रहीन को संतान, निर्धन को धन और रोगी को आरोग्य की प्राप्ति होती है।
डॉ. कौशलेंद्र महाराज ने कहा कि यदि भागवत का पाठ ब्राह्मण करता है तो वह प्रकांड विद्वान बनता है, क्षत्रिय हो तो वीर, वैश्य हो तो धनाढ्य और शूद्र हो तो अपने कुल में श्रेष्ठ बनता है।
उन्होंने बताया कि सूतजी ने स्वयं कहा है कि चारों नवरात्रि में देवी भागवत पुराण का श्रवण करना चाहिए। विशेषकर जेष्ठ मास से लेकर आगामी छह महीनों तक इसका श्रवण श्रेष्ठ माना गया है। इसके लिए हस्त, अश्विनी, मूल, पुष्य, रोहिणी, श्रवण, मृगशिरा एवं अनुराधा नक्षत्र, शुभ तिथि और ग्रह-वारों का विचार करना चाहिए। हालांकि अन्य समय में भी यह कथा की जा सकती है, बस दिन, तिथि और नक्षत्र का ध्यान रखना आवश्यक है।
डॉ. कौशलेंद्र महाराज ने बताया कि भागवत कथा स्थल को गोबर से लीपना चाहिए, सुंदर मंडप बनाकर केले के खंभे लगाए जाएं और ऊपर चांदनी लगाई जाए। कथा वाचक को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके कथा कहनी चाहिए। कथा सूर्योदय से सूर्यास्त के पूर्व तक हो और बीच में दो घड़ी का विश्राम लिया जा सकता है। इसमें सभी वर्णों के लोगों को आमंत्रित किया जाना चाहिए। नवाह यज्ञ विवाह जैसी पवित्र यज्ञ सामग्री से सम्पन्न किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में रमेश दूबे रमेसवा, ममता संदीपन मिश्रा, अवधेश रंजन तिवारी, बब्लू टाइगर, ज्योति रामगोपाल मिश्रा, पवन गोस्वामी, सुनीता सिंह, आस्था मिश्रा, गुड़िया यादव, किरण, रविंद्र पंडित, सविता पेंटर, राकेश मिश्रा निषाद, लक्ष्मी वर्मा, सीमा साहू, सीमा वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।