
•महिला अपराध से संबंधी मामलों में वांछितों की हो शत प्रतिशत गिरफ्तारी।
•सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर में रिक्त चौकीदारों के पद जल्द भरे जाए।
बस्ती। पुलिस उपमहानिरीक्षक दिनेश कुमार पी. ने कहा कि संगीन आपराधिक मामलाें की विवेचना ई-साक्ष्य एप पर विवेचक द्वारा निरीक्षण घटनास्थल का फोटो,वीडियो, बरामदगी, गिरफ्तारी तत्काल अपलोड कराया जाए। नए कानून के तहत विवेचना में लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीआइजी रेंज गुरुवार को परिक्षेत्र के बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
कहा कि लंबित हत्या के अभियोगों का गुण-दोष के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाए। लूट, डकैती, दहेज हत्या, फिरौती हेतु अपहरण, गृहभेदन एवं कातिलाना हमले के केस में आरोपितों की गिरफ्तारी कराकर नियमानुसार उसका निस्तारण कराया जाए। उनके विरुद्ध प्रभावी पैरवी कराकर सजा करायी जाए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि महिला संबंधी अपराध, दुष्कर्म, शीलभंग, अपहरण, पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी हो। नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाई की जाए। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लम्बित अभियोगों के विवेचना के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जाये। दलित उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रकरण में साक्ष्य के आधार पर विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। पुलिस से जुड़े धारा 14(1) व 14 (2) के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण यथाशीघ्र कराया जाए। लंबित प्रारंभिक जांचों का निस्तारण यथाशीघ्र हो। लंबित मृतक आश्रित के सेवायोजन से संबंधित प्रकरण व स्वजन के लंबित पेंशन प्रकरण का निस्तारण तत्काल कराएं।
सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का कैशलेस हेल्थ कार्ड एवं परिचय पत्र शत प्रतिशत बनवाया जाए। रेंज के सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर में रिक्त ग्राम चौकीदारों के पदों का भरा जाए। आपरेशन त्रिनेत्र व दृष्टि के तहत सीसी कैमरों के लाभ के बारे में जनता में जागरुकता करें। अधिक से अधिक कैमरे स्थापित कराया जाएं। डाटा पोर्टल पर अपलोड कराए। आपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित मुकदमों में प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक सजा कराई जाए। पुलिस पेंशनर की गोष्ठी प्रत्येक दो माह में कम से कम एक बार अवश्य हो।
रेंज की क्राइम मीटिंग में एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर डा. अभिषेक महाजन, प्रभारी एसपी बस्ती ओपी सिंह व परिक्षेत्र कार्यालय के समस्त शाखाओं के प्रभारी व मीडिया सेल इंचार्ज निरीक्षक वीर बहादुर यादव मौजूद रहे।