
•पीएमश्री विद्यालय मुसहा में बोली डा. श्रेया, ‘‘अच्छे लोगों का भी एक नेटवर्क होना चाहिये’
•उ.प्र. शासन एवं अध्यापकों के मिलेजुले प्रयासों से बदल रही परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर- डा. राजेश प्रजापति
बस्ती। गौर विकास क्षेत्र के मुसहा स्थित पीएम श्री इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि रिदम एकेडमी एवं डा. श्रेया संगीत संस्थान की डायरेक्टर डा. श्रेया ने कहा अच्छे लोगों का भी एक नेटवर्क होना चाहिये। अच्छे लोग ही देश और समाज को सही रास्ते पर ले जा सकते हैं। इसमे चौथे स्तंभ की भूमिका अत्यन्त सराहनीय है। अन्यथा अच्छे लोगों की गतिविधियां सीमित दायरें में रह जायेंगी जबकि उनका जितना प्रसार हो उतना ही समाज का हित है।





विशिष्ट अतिथि उ.प्र. शासन में मुख्य सचिव डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि शासन और अध्यापकों के मिले जुले प्रयासों से परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर बदली है। अध्यापकों की नई पीढ़ी और शिक्षा जगत में किये जा रहे नवाचारों ने परिषदीय विद्यालयों के प्रति आम जनता की धारण बदल दिया है। अब सरकारी स्कूल कानवेंन्ट स्कूलों से मुकाबला कर रहे हैं। मुसहा का पीएमश्री विद्यालय ऐसे गौरवशाली विद्यालयों में एक है। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों और रिदम एकेडमी के कलाकारों ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने मां सरस्वती की वन्दना की और अतिथियों के स्वागत में गीत गाया।
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मुसहा में 15 साल से सेवायें दे रहे प्रधानाध्यापक रामसजन यादव 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। विदाई के बारे में जानकारी होते ही छात्र छात्रायें फूट फूटकर रोईं। रामसजन यादव ने अपने सम्बोधन मेंं कहा कि सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है लेकिन इस विद्यालय से लगाव और सहयोग जीवन की आखिरी सांस तक जारी रहेगा। उन्होने परंपराओं को जीवित रखते हुये बच्चों और अध्यापकों से विद्यालय की बागवानी, रंगरोगन और शिष्टाचार को कायम रखने की अपील किया।
इन्हे मिला सम्मान
कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों के अवधेश कुमार, सियाराम, रामगोपाल पाठक, डा. शिवप्रसाद, सुखराम यादव, हनुमान प्रसाद सहित 121 अध्यापक, दानबहादुर दूबे, उमापति मिश्रा सहित 22 सेवानिवृत्त अध्यापक, अशोक श्रीवास्तव, महेन्द्र तिवारी सहित 11 पत्रकार, 57 ग्राम प्रधान दिनेश कुमार श्रीवास्तव, समाजसेवी फूलचंद यादव सहित 57 सफाईकर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को अंगवस्त्र, व प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि सम्मानित किया।
मनमोहक प्रस्तुतियां
रिदम एकेडमी एवं डा. श्रेया संगीत संस्थान के कलाकारों में चांदनी, राधिका, मनजीत, रविशंकर, विशाल, शालांशी, शिवानी, नैंसी, पलक एवं शिक्षा तथा मुसहा विद्यालय के बच्वो में सेजल, दीपांशी, सृष्टि, पायल, निधि, राधिका, मानवी तथा अंकिता की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मनमोहक रहीं। दर्शकों ने इनके अभिनय को सराहा।
इनकी रही उपस्थित
विद्यालया के शिक्षकों में दशरथ नाथ पाण्डेय, विमला देवी, जगदीश चौहान, अखिलेश त्रिपाठी, विजय कुमार श्रीवास्तव, शंकराचार्य, पाकीजा सिद्धीकी, कुमकुमलता श्रीवास्तव के साथ ही खण्ड शिक्षाधिकारी बड़कऊ वर्मा, प्रभारी सीडीपीओ गीता सिंह, गिरजेश सोनी, एआरपी रामजीत यादव, जनार्दन शुक्ल, विरेन्द्र पाण्डेय तथा संजय चौहान, बजरंगी आदि की उपस्थिति रही।