
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं! उसी का प्रतीक है सनातन धर्म का यह महापर्व दीपावली। आज के ही दिन, भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास काटने के बाद झूठ और फरेब सत्य का सहारा लेकर चलने वाले रावण का विनाश करने के बाद अयोध्या आए थे। इस खुशी में अवध वासियों द्वारा पूरे नगर को दीपों से सजाकर प्रभु श्री राम, मां जगत जननी सीता व लक्ष्मण का स्वागत किया गया था।
वक्त बातें खलीलाबाद के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी, सदर विधायक विधानसभा खलीलाबाद क्षेत्र ने अपने कैंप आवास मडया, में विधानसभा क्षेत्र वासियों को दी बधाई देते हुए कही।
माननीय विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि सत्य परेशान जरूर होता है लेकिन उसकी कभी हार नहीं होती है, जिसका उदाहरण हमारे सनातन धर्म में देखने को मिलता है। माता केकई के आदेश को शिरोधार्य करते हुए भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवास का रास्ता पकड़ लिया, जहां उनको तरह-तरह कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यहां तक महान प्रतापी रावण जो झूठ और फरेब का रास्ता पकड़ कर जगत जननी माता जानकी का अपहरण किया था जिसके लिए तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए समूल परिवार रावण का नाश करते हुए यह दिखा दिया कि सत्य कभी पराजित नहीं होता है परेशान जरूर होता है।
भगवान श्री राम के अयोध्या वापस आने की खुशी में अवध वासियों का प्रेम भगवान श्री राम के प्रति उमड़ चला, अपने घरों और दरवाजों को दीपोत्सव से सजा दिया। तब से लेकर आज तक हम सभी लोग दीपों की रोशनी से जीवन के समस्त अंधेरों को मिटाकर हमारे पथ में रोशनी बिखेरने का काम करता है। ऐसे में हम अपने विधानसभा क्षेत्र के समस्त वासियों को अपने संदेश के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि ‘जलाओ दीये, पर रहे ध्यान इतना… अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए। सदा सबके जीवन में रोशनी और खुशहाली देने का काम करें, हमारी सरकार केन्द्र और प्रदेश में सबके चेहरों पर हंसी और खुशहाली लाना चाहती है। निचले पायदान पर बैठा व्यक्ति भी खुशहाल नजर आए यही हमारी सरकार की मंशा है।’