बस्ती। जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार बस्ती में अपर जिलाधिकारी बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर, व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ मीटिंग किया गया। मीटिंग में उपस्थित संबंधित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मीटिंग में थानों के थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक तथा अन्य विभाग के अधिकारीगण/ कर्मचारी गण उपस्थित रहें।