•जनपद के सभी 16 थानों पर छाए रहे भूमि विवाद से जुड़े मामले।
बस्ती। जनपद के 16 थानों में माह के चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने सुनवाई की। समाधान दिवस में ज्यादातर मामले राजस्व विभाग से संबंधित भूमि विवाद से जुड़े आए थे। कोतवाली व लालगंज थाने पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी ने संयुक्त रूप से सुनवाई। यहां पर लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर आए थे। एसपी ने सभी के प्रार्थना पत्र पढ़कर उनके मामले का गुणवत्तापूर्ण समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को संदर्भित कर दिया। संबंधित अधिकारी से एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने का उन्होंने निर्देश दिया।
उच्चाधिकारियों ने कहा कि राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी की टीम बनाकर मौके पर जाएं। शिकायतों को निष्पक्ष त्वरित व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कराएं।
कलवारी प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को नायब तहसीलदार स्वाती सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस में फरियादियों के मामलों की सुनवाई हुई । थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद मौजूद रहे। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए टीम गठित की गई।
हर्रैया प्रतिनिधि के अनुसार तहसील क्षेत्र में शनिवार को सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। ज्यादातर मामले भूमि विवाद के मामले छाए रहे। पीड़ितों को थाना दिवस में त्वरित न्याय न मिलने से निराश होकर लौटना पड़ा।
हर्रैया थाने पर प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, दुबौलिया में थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, कप्तानगंज में उपेन्द्र मिश्र, गौर में गजेन्द्र प्रताप सिंह, परसरामपुर में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र चौधरी, छावनी में थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सुनवाई की। राजस्व अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इसी तरह रूधौली में एसएसचओ विजय दुबे, सोनहा में प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद राजभर, वाल्टरगंज में थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, मुंडेरवा में एसओ द्वारिका प्रसाद चौधरी ने राजस्व अधिकारियों के संग फरियाद सुनी और समाधान का आश्वासन दिया।