
केके मिश्रा संवाददाता।।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा-2025 को नकलविहिन व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।





निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा की निगरानी में परीक्षा शुरू होने से लेकर परीक्षा समाप्ति तक निर्बाधरुप से रिकॉर्डिंग के साथ परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी व सीटिंग प्लान का निरीक्षण कर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु लगायी गयी डयूटी का सम्बंधित अधिकारी एवं कक्ष निरीक्षक द्वारा निदेशानुसार अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी द्वारा पुलिस डयूटी सहित परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध करायी गयी समस्त व्यवस्थाओं/सुविधओं के बारे में जानकारी लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिसकर्मियों को सतर्कता व सौम्यता के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।