केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार द्वारा घोषित आपदा मद से प्रभावित व्यक्तियों/परिवार को राहत सहायता प्रदान किये जाने के क्रम में तहसील धनघटा अंतर्गत ग्राम जमुहट तप्पा औराडाड में हुए सर्पदंश के कारण चैतु प्रसाद पुत्र रामलाल की एक वयस्क भैंस की मृत्यु होने की जांच एवं पशु का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित व्यक्ति को शासनादेशानुसार रूपए 37500.00 का भुगतान राज्य सरकार द्वारा घोषित आपदा स्टेट डिजास्टर रेस्पांस फण्ड से किये जाने की स्वीकृति दे दी गयी है। जिसका भुगतान आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से प्रभावित व्यक्ति के खाते में कर दिया जायेगा।
एक अन्य मामले में तहसील धनघटा के ही ग्राम अलीनगर तप्पा चद्रौटी में हुए सर्पदंश के कारण श्रीमती चनरा देवी पत्नी हीरालाल की एक वयस्क भैंस की मृत्यु हो जाने के कारण जांचोपरान्त एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर शासनादेशानुसार रूपए 37500.00 का भुगतान राज्य सरकार द्वारा घोषित आपदा स्टेट डिजास्टर रेस्पांस फण्ड से किये जाने की स्वीकृति दे दी गयी है। जिसका भुगतान आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से प्रभावित व्यक्ति के खाते मे कर दिया जायेगा।