बस्ती। आगामी 22 दिसम्बर (रविवार) को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पी.सी.एस. (प्रारम्भिक) परीक्षा 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में उक्त निर्देश देते हुए उन्होने जनपद के संबंधित अधिकारियों एवं केन्द्र व्यवस्थापक से कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है तथा 17-17 सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गये है। उन्होने सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती किया जाय। उन्होने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगा, जो प्रथम पाली 9.30 से 11.30 बजे तक तथा दूसरी पाली 2.30 से 4.30 तक आयोजित होगी। उन्होने सभी अभ्यर्थियों से अपील किया है कि परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पूर्व ही अपने-अपने केन्द्र पर पहुॅचकर प्रवेश कर लें। उन्होने यह भी कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर ससमय सीसी टीवी कैमरा स्थापित करा लिया जाय।
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल (महिला व पुरूष) तैनात रहेंगी, जो परीक्षा केन्द्रों पर आये हुए अभ्यर्थियों का चेकिंग करेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, विनोद कुमार, आशुतोष तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।