
????????????
•विदाई समारोह में बढाया बालिकाओं का हौसला।
बस्ती। डायट परिसर में स्थापित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय साऊंघाट में कक्षा आठ पास छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

विदाई समारोह के उपरांत जिलाधिकारी ने डायट परिसर में नवनिर्मित बाउंड्रीवाल, परिसर में नवस्थापित गणित, विज्ञान, हिंदी, सामाजिक अध्ययन, कला तथा संगीत विषयों के प्रयोगशालाओं, लाइब्रेरी और डीएलएड प्रशिक्षुओं की कक्षाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
डीएलएड प्रशिक्षुओं से संवाद स्थापित करते हुए जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने जिलाधिकारी से संवाद के क्रम में अपनी बात रखते हुए इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों द्वारा उत्सर्जित प्रदूषण का उनके सामान्य जीवन पर प्रभाव, यातायात ट्रैफिक की समस्या, सरकारी स्कूलों में घटते नामांकन तथा इसके समाधान के उपाय, सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान सड़क के किनारे लगी पेड़ों के कटान और उसके प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभावों पर अपनी बात रखते हुए डायट परिसर में एक ओपन जिम स्थापित कराने की मांग रखी।
जिलाधिकारी ने डीएलएड प्रशिक्षुओं की बात को गंभीरता पूर्वक सुना और इसके समाधान हेतु आवश्यक पहल का आश्वासन दिया। इस दौरान डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी, डायट प्रवक्ता तथा केजीवीबी वार्डन और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।