
गोरखपुर। महाकुंभ-2025 में सेवा देने के लिए आई एम ए गोरखपुर के चिकित्सकों का दल प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। 52 सदस्यी दल का नेतृत्व आई एम ए सचिव डॉक्टर वाई सिंह करेंगे।
डॉ० वाई सिंह ने बताया कि यह दल वहां पहुंचकर आम जनमानस के बीच जागरूकता अभियान चलाएगा और अपनी सेवाएं भी कुंभ स्नान मे देगा। प्रशासन की तरफ से इस यात्रा को सुगम बनाने के लिए पास जारी किया गया है और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर आर पी शुक्ला, डॉक्टर अमरेश सिंह और डॉक्टर दिनेश चंद्र कर रहे हैं। दल में डॉ यस सोम, डॉ धर्मेंद्र राय, डॉक्टर सौरभ पांडेय, डॉ प्रियंका राय, डॉक्टर सी राय, डॉ दीपक मोदी, डॉ अश्विनी अग्रवाल, डॉ रीता मिश्रा, डॉ प्रभात अग्रवाल, डॉ आर एस गोयल, डॉक्टर ए पी शाही, डॉ अर्चना गुप्ता, डॉ वीरेंद्र गुप्ता, डॉ अर्चना शाही, डॉ प्रतिभा जायसवाल, डॉक्टर सी राय, डॉक्टर स्वीटी राय, डॉक्टर शशांक गोयल, डॉ आनंद खन्ना आदि लोग शामिल है।