
अतरौलिया (आजमगढ़)। भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर ग्राम पंचायत भदेवा मझौली में श्रद्धा और सम्मान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा के वर्तमान बीडीसी रविकांत मिश्रा की उपस्थिति में ग्रामीणों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।






कार्यक्रम में सागर रस्तोगी, अशोक प्रजापति, दीपक निषाद, सिकंदर प्रजापति, सिंटू लाल, जिलेदार भारती, छोटेलाल भारती, विशाल भारती सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे। उपस्थित जनों ने बाबा साहब के विचारों और उनके सामाजिक समरसता, समानता और शिक्षा के संदेश को स्मरण करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। और कहा कि हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान है।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने देश को एक ऐसा संविधान दिया, जिसमें हर वर्ग को बराबरी का अधिकार मिला। उनकी सोच आज भी हमारे समाज को दिशा देती है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान और प्रसाद वितरण के साथ किया गया।