बरेली। नवंबर का मौसम गुनगुना रहा,लेकिन दिसंबर की शुरुआत ठिठुरन से हुई। बरेली में रात का पारा गलन का अहसास कराने लगा है।दिन में सर्द हवा के चलते धूप बेअसर साबित हो रही है। बरेली और पीलीभीत में सोमवार तड़के बूंदाबांदी हुई, जिससे गलन बढ़ गई है। वहीं सर्द हवा से कंपकंपी छूटने लगी है।रविवार को न्यूनतम पारा छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।दिन का तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा।मौसम विभाग ने आगे भी तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ डॉक्टर अतुल कुमार के मुताबिक यूपी में चली तेज पछुआ हवा की वजह से बीते तीन दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। अब उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर बढ़ रहे विक्षोभ से ठंड बढ़ेगी। 11 दिसंबर से दिन और रात का पारा दो डिग्री तक गिर सकता है। अनुकूल माहौल बनने पर कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जहां बारिश नहीं होगी, वहां कोहरे का घनत्व बढ़ेगा। खासकर तराई के इलाकों में घना कोहरा छाने का अनुमान है।
तराई में सर्द हवा से कांपे लोग
पीलीभीत में रविवार को मौसम साफ रहा।सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गया।सुबह पांच बजे से हो रही बूंदाबांदी से सर्दी का असर बढ़ गया है,सुबह के समय बादल छाए रहे,सर्द हवा ने लोगों को परेशान किया है,सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा दिखा,स्कूली बच्चे और जरूरी काम वाले लोग ही घरों से बाहर निकले।शहर के मुख्य डाकघर के पास लोग कागज और पत्ते जलाकर हाथ सेंकते हुए नजर आए। स्टेशन और छतरी चौराहे के पास भी लोग हाथ सेंकते नजर आए।
शाहजहांपुर में भी हुई बारिश
शाहजहांपुर में सोमवार सुबह लगभग चार बजे हल्की बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गई है। शहर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर और पूर्वी दिशा की ओर से हवा चल रही है। 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद आठ बजे से धूप खिल गई। हालांकि गलन बरकरार है।