
बस्ती। जनपद बस्ती के गांधी नगर स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से पोषित 11 केवी एसबीआई फीडर की विद्युत आपूर्ति आगामी 17 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
बिजली विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कम्पनी बाग के पास रोड चौड़ीकरण कार्य के चलते 11 केवी लाइन के शिफ्टिंग कार्य को अंजाम दिया जाएगा। इस कारण संबंधित फीडर से जुड़े इलाकों में निर्धारित समयावधि तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
बिजली कटौती से से पक्के, कम्पनी बाग चौराहा, आर के बी के पेट्रोल पंप, जनता होटल, स्काउट प्रेस, गल्ला मंडी और एसबीआई के पास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्य पूर्ण होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे पूर्व में ही पानी व अन्य आवश्यक आवश्यकताओं की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, जिससे असुविधा से बचा जा सके। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए अस्थायी असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।