
के के मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने मेहदावल तहसील अंतर्गत विकासखंड बेलहरकला में पहुंचकर निरीक्षण करते हुए संतोला देवी एवं अन्य द्वारा विकासखंड बेलहर कला के निर्माण के समय दी गई ज़मीन के एवज़ में जमीन दिए जाने हेतु तहसीलदार मेहदावल को निर्देशित किया है।


उल्लेखनीय है कि उक्त मामले में संतोला देवी व अन्य संबंधित के द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार मेंहदावल को उक्त जमीन ट्रांसफर किए जाने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।