
दोस्तपुर/सुल्तानपुर। ईद-उल-फितर त्यौहार के अवसर पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष व पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ जनपद के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों तथा मुख्य मार्गों/आवागमन के रास्तों पर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगातार सतर्क/मुस्तैद रहकर ड्यूटी सम्पादित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही रोजेदारों को ईद की बधाइयाँ भी दी।
दोस्तपुर थाना क्षेत्र में भी लगभग दो दर्जन स्थानों पर ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई।सुरक्षा के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी कादीपुर उत्तम तिवारी और सीओ विनय गौतम पुलिस कर्मियों के साथ रहे मौजूद।एसडीएम, सीओ ने भी बधाइयाँ देते हुए हाल चाल लिया। थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी अपनी टीम के साथ भ्रमणशील रहे तथा सुरक्षा को लेकर पूरे थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रही।