
बस्ती। मुसलमानों का इस समय पवित्र रमजान का महीना चल रहा है। जहां कुछ ही दिनों में अब ईद भी आने वाली है। ऐसे में ईद के त्योहार के लिए बाजारों में खरीदारी की रफ्तार तेज हो गई है। शहर के विभिन्न हिस्सों में लोग उत्साह के साथ अपनी खरीदारी में जुटे हुए हैं। कपड़ों और जूते-चप्पलों की जबरदस्त बिक्री हो रही है।
महिलाओं की खरीदारी
शहर के गांधीनगर और पुरानी बस्ती इलाकों में महिलाएं सलवार सूट, शरारा, नायरा सूट, पंजाबी सूट और डिजाइनर सूट की खरीदारी करने पहुंच रही हैं। दुकानदार सिराज के अनुसार, इस बार महिलाओं और बालिकाओं में काले और सफेद रंग के सूट की ज्यादा मांग है। इसके अलावा, महिलाएं कढ़ाई वाले सूट को ज्यादा पसंद कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बाजार में सूट की कीमत 250 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक उपलब्ध हैं।
बच्चों और युवकों के लिए पसंदीदा वस्त्र
शालीमार मार्केट में महिलाएं बच्चों के लिए सूट खरीदने के लिए परिवार के साथ पहुंच रही हैं। युवकों में इस बार डिजाइनर कुर्तों की भारी मांग है, जबकि बच्चों के बीच कलरफुल कुर्ते और सफेद पायजामे का क्रेज बढ़ा है।
हैंडबैग की बढ़ी मांग
बच्चियों में इस ईद पर हैंडबैग की भी काफी मांग देखी जा रही है। खासकर हैंडमेड बैग, कढ़ाई वाले बैग, प्लास्टिक के कढ़े हुए बैग, रेनबो कलर बैग और मोती वाले बैग की खरीदारी की जा रही है।
बता दें कि रमजान के पवित्र महीने के समापन पर मनाए जाने वाले इस त्योहार ईद (ईद-उल-फितर) के नजदीक आते ही बाजारों में उत्सव का माहौल है। महिलाओं, बच्चों और युवकों ने अपनी पसंदीदा वस्त्रों की खरीदारी में जोश से भाग लिया है। इस साल ईद पर विभिन्न रंगों, डिजाइनों और फैशन की चीजों की मांग में खासा इजाफा हुआ है।