
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। रमज़ान उल-मुबारक के तीस रोज़े मुकम्मल हुए। शाम रोज़ा इफ़्तार के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज़े मगरिब अदा की और ईद-उल-फितर का चांद देखने के बाद एक दूसरे को मुबारकबाद दी।
उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ सपा नेता जनाब शोएब अहमद नदवी ने ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश और देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जनाब नदवी ने कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गई इबादतों से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शांति एवं समृद्धि आएगी।
उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे। ईद का दिन ईनाम का दिन है। खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को ईनाम से नवाजते हैं। खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सभी का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे।