
•नफरत नहीं, प्रेम, सौहार्द से आगे बढेगा देश- राजमणि पाण्डेय
बस्ती। रविवार को समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के पुराना डाकखाना मुहल्ले में पीडीए जन चौपाल और जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की सरकार में सामाजिक ताने-बाने पर हमला हो रहा है। पर्व त्यौहार जिसे हिन्दू-मुस्लिम मिलकर मनाया करते थे अब उन त्यौहारों को सम्पन्न कराने में प्रशासन को पसीना छूटता है। यह स्थितियां खतरनाक हैं। हमें पीडीए के द्वारा अपनी गंगा तहजीब को बचाये रखना होगा। कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में शिक्षकों को नये सन्दर्भो में अपनी विशेष भूमिका निभानी होगी।
अध्यक्षता करते हुये डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि सामाजिक सरोकार और सम्बन्धों की रक्षा, स्वस्थ वातावरण के सृजन का दायित्व भी सरकार का है। अब शिक्षकों को यह दायित्व निभाना होगा कि आपस का सौहार्द बिगडने न पाये। शिक्षा के साथ हमें सामाजिक सम्बन्धों के रक्षा का दायित्व निभाना होगा जिससे नई पीढी किसी धर्म विशेष से नफरत की जगह सौहार्द बनाये रखना सीखे। संचालन सन्तोष प्रजापति ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजाराम यादव, विजय कुमार, मुकुल चन्द श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार, रामचन्द्र निषाद, विकास निषाद, विशाल निषाद, अभिषेक, हरिओम, रणविजय, शैलेष, वीरेन्द्र यादव, संजय कुमार, रमेश चन्द्र गौतम, दुखहरन सिंह, दीपक चौधरी, मेधांश पटेल, अभिषेक श्रीवास्तव, विनय कुमार के साथ ही समाजवादी शिक्षक सभा के अनेक पदाधिकारी, सदस्य, शिक्षक उपस्थित रहे।