बस्ती। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय-एम0सी0सी0 बस्ती के संयुक्त तत्वाधान में प्लेसमेन्ट डे/रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में टाटा मोटर्स लखनऊ एवं पन्तनगर उत्तराखण्ड तथा शिव शक्ति एग्रोटेक लखनऊ की कम्पनी द्वारा कुल 250 रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 115 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कुल 52 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
रोजगार मेले में संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिशिक्षु) बस्ती मण्डल बस्ती ए0के0 राणा द्वारा प्रषिक्षार्थियों को पूरी लगन और निष्ठा के साथ काम करने के लिये प्रेरित किया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य रामदीन गौतम ने चयनित लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
रोजगार मेले में फोरमैन/प्लेसमेन्ट प्रभारी अश्विनी कुमार दूबे, सहायक प्लेसमेन्ट प्रभारी अरविन्द कुमार, नन्द मोहन सिंह, दयाशंकर मौर्य, अनूप वर्मा, सिद्धेष कुमार, मोहम्मद अजहरूद्दीन, हरि किशोर पाण्डेय, प्रमोद कुमार एवं पंकज श्रीवास्तव क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बस्ती उपस्थित रहे।