
बस्ती। नगर पंचायत भानपुर में सोमवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान के नेतृत्व में यह अभियान संचालित किया गया। इस दौरान विद्युत पोल, पथ प्रकाश के खंभे, मार्ग अवरोधक तथा 90 से अधिक अवैध होर्डिंग एवं बैनर हटवाए गए।


मुख्य बाजार से लेकर मंदिर तक चला अभियान
अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि यह अभियान 19 अप्रैल से निरंतर चल रहा है। अब तक भानपुर मुख्य बाजार से तहसील होते हुए बैड़वा समय माता मंदिर तक, सोनहा मुख्य बाजार, और पचपेड़वा तिराहा रोड पर अवैध होर्डिंग व बैनर हटाए जा चुके हैं। साथ ही, पटरियों एवं नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
नागरिकों से सहयोग की अपील
अधिशासी अधिकारी ने स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से अपील की कि वे स्वयं ही अतिक्रमण हटा लें, जिससे इस प्रकार के अभियान की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने कहा कि “शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नागरिकों का सहयोग अनिवार्य है।”
निर्देशित की गईं बिल्डिंग मटेरियल दुकानें
सोनहा-पचपेड़वा मार्ग और रुधौली तिराहा के पास स्थित बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे मार्ग पटरियों पर सामग्री न डंप करें। ऐसा करने पर जल निकासी में बाधा उत्पन्न हो सकती है और संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाना और नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुगम यातायात युक्त बनाना है। अधिकारियों ने कहा कि इस कार्य में स्थानीय नागरिकों व व्यापारिक संगठनों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।