•ईंट लेकर लोगों को दौड़ाया; बस पर हमला।
गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर में किन्नर हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा की हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर साथियों ने दूसरे दिन नग्न प्रदर्शन किया। चोचकपुर तिराहा के पास किन्नर आक्रोशित दिखे और सड़क पर उतर आए। उन्होंने बाजार की सभी दुकानें बंद करा दिए। सड़क से गुजर रही एक बस का शीशा भी तोड़ दिया।
सुबह करीब पौने 10 बजे चार गाड़ियों से आजमगढ़ के किन्नर गाजीपुर पहुंच गए। वाराणसी-गाजीपुर हाइवे जाम कर दिया। दस मिनट तक हाइवे रहा जाम। इसके बाद किन्नरों ने थाने पहुंचकर आला अफसरों की बात करने की मांग करने लगे।
ये है पूरा मामला
नंदगंज बाजार स्थित चोचकपुर तिराहे पर बीते रविवार को पैदल आए बदमाशों ने दूसरे मंजिला स्थित दुकान पर कपड़ा खरीद रहे किन्नर के सिर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। दो गोली सिर में मारने के बाद बेखौफ होकर सीढ़ी से उतरे और दो स्थानों पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
सरेआम दिनदहाड़े हुई वारदात से बाजार में अफरातफरी रही। दहशतजदा सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। घटना से गुस्साए लोगों ने घटना स्थल के सामने चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को 20 मिनट में शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव निवासी हर्ष उर्फ गंगा किन्नर (25) रविवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे अपने ड्राइवर मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के आशीष कुमार के साथ स्काॅर्पियो से चोचकपुर तिराहे पर पहुंचा। वहां दूसरे मंजिल स्थित कृष्णा मेंस वियर की दुकान पर कपड़े की खरीदारी कर रहा था। इसी दौरान दो युवक दुकान में पहुंचे और गंगा के सिर में ताबड़तोड़ दो गोली मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश नीचे उतरे। दो साथियों के साथ मिलकर फायरिंग करते हुए तीन दुकान आगे गली के रास्ते फरार हो गए। इधर, जानकारी होने पर पहुंची पुलिस को तीन कारतूस खोखा बरामद हुआ। वहीं, घटना से बाजार में हड़कंप मच गया।