
•15 दिन में हाईस्कूल, इण्टर की कापियों का डेढ़ लाख परीक्षक करेंगे मूल्यांकन
•वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे के साये में होगा मूल्यांकन
•मूल्यांकन केंद्रों पर बाहरी लोगों, मोबाइल पर है प्रतिबंध : सचिव
प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट के कापियों का मूल्यांकन बुधवार को प्रदेश के 261 केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू हो रहा है। करीब डेढ़ लाख परीक्षक तीन करोड़ कापियों का मूल्यांकन 15 दिन में पूरा करेंगे। मूल्यांकन वायस रिकार्डर वाले सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। मूल्यांकन के दौरान परीक्षक अपने साथ मोबाइल नहीं लें जा सकूगे। बाहरी व्यक्तियों का मूल्यांकन केंद्र पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी बाहरी व्यक्ति मूल्यांकन केंद्रों के बाहर या भीतर पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि मूल्यांकन प्रदेश के 261 केंद्रों पर बुधवार से शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेगा। हाईस्कूल में 16322248 लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के सापेक्ष 84122 परीक्षक एवं 8473 उप प्रधान परीक्षक लगाये गये है। उन्होंने बताया कि इण्टर मीडिएट में 13371607 कापियों के मूल्यांकन के लिए 50601परीक्षक एवं 5471 उप प्रधान परीक्षक लगाये गये है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण पर्यवेक्षक और मजिस्ट्रेट करते रहेंगे। संबंधित जिला, मण्डल के डीआईओएस, जेडी और अपर सचिव भी मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण करते रहेंगे।
डीआईओएस ने किया मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण:- यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन प्रयागराज के 10 मूल्यांकन केंद्रों पर बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू होने जा रहा है। डीआईओएस पीएन सिंह ने सभी मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण करके तैयारियों का निरीक्षण कर मातहतों को जरूरी निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि 15 दिन में 12 लाख कापियों का मूल्यांकन केंद्रों पर होगा जिसकी तैयारियां पूरी हो गई है।
हाईस्कूल, इण्टर का रिजल्ट 20 अप्रैल तक:- यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट के कापियों का मूल्यांकन बुधवार से शुरू होकर 15 दिन अर्थात दो अप्रैल तक पूरा होना है। संभावना है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 20 अप्रैल के पूर्व घोषित हो सकता है। उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट का रिजल्ट वर्ष -2024 में 24 अप्रैल को घोषित किया गया था। इस बार परीक्षा और मूल्यांकन पहले पूरा होने जा रहा है ऐसे में संभावना है कि रिजल्ट 20 अप्रैल तक घोषित हो जाएगा।