बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखना परिषद का मुख्य उद्देश्य है। न्यायिक हित में प्रत्येक नागरिक जिम्मेदारी से प्रमाणिक गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं का उपभोग करें तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें। शासन स्तर पर स्थापित जिले का यह न्यायपीठ उपभोक्ताओं के लिए सरलतापूर्वक न्याय दिलाने में सक्षम है। कार्यकारिणी में सम्मिलित विभागीय अधिकारीगण, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि आपसी समन्वय से उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने हेतु तत्परता पूर्वक कार्य करें।
मा. न्यायाधीश उपभोक्ता परिषद अमरजीत वर्मा ने कहा कि जनपद स्तर पर जिला प्रशासन उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में अपेक्षित सहयोग कर रहा है। अभी भी व्यापक स्तर पर जन जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है, जो मीडिया एवं अन्य संगठनों के द्वारा किया जा रहा है। किसी भी उपभोक्ता को न्याय दिलाना परिषद की प्राथमिकता है।
अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता खुद जागरूक हो, इसके लिए व्यापारी बन्धु अपने प्रतिष्ठानों पर तौल, गुणवत्ता आदि के संबंध में बोर्ड, पोस्टर आदि लगाकर उपभोक्ताओं को जानकारी दे सकते है तथा मानकीकृत सामानों का विक्रय करें।
उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह को निर्देशित किया कि परिषद के क्रियाकलापों की जानकारी हेतु व्हाट्सएप ग्रुप से जोडा जाय, जिससे अद्यतन सूचना उपभोक्ता हित में प्रसारित किया जा सकें। उन्होने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, बाट-माप, डीआईओएस को भी इससे जोड़ा जाय।
उपभोक्ता परिषद के मामलों में कुशल अधिवक्ता विजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मा. न्यायाधीश महोदय के निर्देशन में अबतक 1300 मुकदमों का निस्तारण किया गया है। त्वरित न्याय व्यवस्था से उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है। इसके लिए उन्होने न्यायाधीश महोदय के प्रति विशेष अभार जताया।
इसी क्रम में जगदीश अग्रहरि, सुनील कुमार गुप्ता, भावेश कुमार पाण्डेय, जयप्रकाश यादव ने भी उपभोक्ता हित में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व सदस्य जिला उपभोक्ता विवाद प्रकोष्ठ महादेव प्रसाद दुबे ने किया। बैठक में एसीएमओ डा. ए.के. चौधरी, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज सिंह, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप यादव, जिला कृषि अधिकारी, अतुल कुमार शुक्ला, अरविन्द चौधरी, मनोज कुमार यादव उपस्थित रहें।