उज्जैन। श्री तीर्थ हिंदी विद्यापीठ साहित्य कला संस्कृति द्वारा ब्राह्मण श्री श्री मोनी बाबा जी महाराज जयंती के अंतर्गत आयोजित होने वाले 115वें श्रद्धा पर्व के अवसर पर श्री मौन तीर्थ पीठ के द्वारा प्रतिष्ठित सम्मान वेद महा महोपाध्याय से सम्मानित करने का निर्णय को आयोजन समिति द्वारा लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए श्रीमान तीर्थ हिंदी विद्यापीठ साहित्य कला संस्कृति, गंगा घाट मंगलनाथ मार्ग उज्जैन द्वारा बताया गया कि प्रसिद्ध वैदिक पंडित डा० विद्याधर उपाध्याय को महा महोपाध्याय सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया है।
यह कार्यक्रम 15 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 11 बजे मोहन तीर्थ पीठ गंगा घाट मंगलनाथ मार्ग उज्जैन पर आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रतिष्ठित विद्वानों और साहित्यकारों को भी आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम वर्षांत में आयोजित किया जाता है।