
बस्ती। परसरामपुर थानाक्षेत्र के बेरता चौराहा पर विवादित चल रहे भूमि पर निर्माण कराए जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीड़ित रामअचल निवासी सोनबरसा की तहरीर के मुताबिक अमर, संदीप, अरुण कुमार श्रीवास्तव निवासी रानीपुर, पप्पू निवासी लौहरौली समेत 19 के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
—————————