
लखनऊ। पुलिस ने बृजधाम कॉलोनी में हुई महिला की सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) और थाना सैरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों को पकड़ा गया। हत्या के पीछे हॉस्टल में हुए विवाद को लेकर बदले की भावना सामने आई है, जिसमें आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया।
घटना 22 मार्च 2025 की रात हुई थी, जब बृजधाम कॉलोनी के एक हॉस्टल में रहने वाले कुछ युवकों के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान कुछ युवक बाहर से आए और हॉस्टल में घुसकर मारपीट करने लगे। हंगामे को रोकने के लिए जब एक महिला और पुरुष ने विरोध किया और पुलिस को सूचना देने की धमकी दी, तो हमलावरों ने महिला पर गोली चला दी। गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे आनन-फानन में केजीएमयू लखनऊ भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान सारिका श्रीवास्तव (43) के रूप में हुई।
इस जघन्य हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस उपायुक्त उत्तरी के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई और 25 मार्च 2025 को रैथा अंडरपास के पास से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कार्तिकेय दीक्षित उर्फ अंगा, अमन गुप्ता, संदीप सिंह चौहान, मोहित मिश्रा और पुनीत मिश्रा के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अक्सर एक किराए के मकान में पार्टी करते थे और उसी रात उन्होंने हॉस्टल में रहने वाले कुछ युवकों को सबक सिखाने की योजना बनाई।
हमलावरों में से दो लोग हॉस्टल में घुसे और वहां रहने वाले युवकों को पीटना शुरू कर दिया, लेकिन जब महिला और उसके पति ने इसका विरोध किया और पुलिस को सूचना देने की बात कही, तो बदले की भावना में उन्होंने महिला पर गोली चला दी।गिरफ्तार अभियुक्तों में से पुनीत मिश्रा के पास से हत्या में प्रयुक्त एक देसी तमंचा 315 बोर और नकद राशि बरामद की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और थाना सैरपुर पुलिस के अधिकारी शामिल रहे, जिन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक स्तर पर जांच की। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड के पीछे किसी बड़ी साजिश की भी जांच की जा रही है और अन्य संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।