
बस्ती। एक अप्रैल से विशेष संचारी रोग अभियान शुरू हो रहा है। सीएचसी अधीक्षकों से माइक्रोप्लान मांगा गया है। अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मरीजों के बारे में जानकारी करेंगी। साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी करेंगी।

सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें आम जनमानस को वेक्टर वार्न डिजीज सहित अन्य संचारी रोगों की स्थिति, बचाव, उपचार के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। इसकी मॉनीटरिंग डब्लूएचओ व यूनीसेफ सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी संगठनों की ओर से की जाएगी।
अभियान में घर-घर दस्तक देंगे स्वास्थ्यकर्मी सीएमओ ने बताया कि 1 से 30 अप्रैल तक चलाए जाने वाले दस्तक अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी, आशा, एएनएम घर-घर जाकर एई, जेई, बुखार रोगियों को चिह्नित करने एवं उनको तेज बुखार होने पर एंबुलेंस से नजदीकी सीएचसी-पीएचसी पर भेजने का कार्य करेंगी। घर-घर जाकर टीमें दस्तक देगी और सभी घरों के कूलर, पुराने टूटे बर्तन, मिट्टी के गमले, पॉट्स, टायर, फ्रीज के पीछे की ट्रे, पानी स्टोर के बर्तन आदि को चेक करेंगी। अभियान के दौरान विद्यालयों में प्रार्थना सभा के अवसर पर शिक्षकों की ओर से बच्चों को संचारी रोग, लू से बचाव आदि के बारे में जागरूक किया जाएगा।