
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अमरेंद्र पांडे द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि बड़े भाई प्रवीण पाण्डेय जी को कांग्रेस पार्टी के द्वारा पुनः जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर जिले में पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
इस संबंध में कांग्रेस के पार्टी द्वारा पूर्व प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े अमरेंद्र पांडे ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा बड़े भाई प्रवीण पांडे में विश्वास रखते हुए एक बार पुनः कांग्रेस पार्टी के जनपद संत कबीर नगर के लिए नामित किया है।इसके लिए हम सभी कांग्रेसी जन अपने राष्ट्रीय नेताओं को विश्वास दिलाया है कि आने वाले आगामी चुनाव कांग्रेस पार्टी अपने दमखम पर चुनाव लड़ेगी तथा पार्टी को जीत की तरफ अग्रसर करेंगी।