
हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार ( उत्तराखंड )। अदालत से न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह सहित पांच लोगों को पहले दिन साधारण बैरक में रखा गया। पांचो लोगों को रात के खाने में दाल रोटी सब्जी दी गई। चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह ने खाना खाने से मना कर दिया, लेकिन चारों लोगों ने खाना खाया। जेल में प्रवेश करने पर चैंपियन प्रणव सिंह सहित पांच आरोपी की तलाशी ली गई। इसके बाद सभी को साधारण बैरक में भेज दिया गया। जेल सूत्रों की मानो तो पांचो बंदियों को जेल प्रशासन की तरफ से खाना उपलब्ध कराया गया। लेकिन चैंपियन प्रणव सिंह ने खाना खाने से मना कर दिया।