
बस्ती। छात्रोें के लिये विद्यालय का स्थापना दिवस एक अवसर है। इससे बच्चों को उन विभूतियों का ज्ञान होता है जिन्होने यह सृजनात्मक पहल किया। यह विचार गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने जी.एस.बी. इण्टर नेशनल स्कूल के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया।
स्कूल के निदेशक भानु प्रताप सिंह और् संचालक राजेश चौधरी ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुये बताया कि छात्रों को समग्र शिक्षा दी जाती है जिससे वे देश के सुयोग्य नागरिक बन सके।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र आकृति सिंह,मालाश्री यादव, माही सिंह, अनुराग चौधरी, तृषा सिंह,वेद प्रकाश, अभिनव सिंह, कंचना मौर्या, उज्जैनी सिंह, रूपम चौधरी, वास्वी सिंह,हर्ष, अनमोल ,आर्यन आदि ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी पूर्व विधायक संजय प्रताप जयसवाल के साथ ही अभिभावक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। स्कूल के अध्यापक अरुण चौधरी, रितुका पाण्डेय, लाल बहादुर चौधरी,मोनिका सिंह,आस्था शर्मा और सहयोगी गगन पाण्डेय,अनिल मिश्रा,विजेन्द्र सिंह,कनिष्क सिंह , शुभम सिंह आदि ने कार्यक्रम संयोजन में योगदान दिया।