
बस्ती। थाना कप्तानगंज पुलिस, एसओजी टीम बस्ती और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में देशी शराब की दुकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में शामिल चार आरोपियों, जिनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है, को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइकिल, ₹95,000 नकद और चोरी किया गया डीवीआर बरामद किया गया।
घटना का विवरण:
दिनांक 30 दिसंबर 2024 की रात थाना कप्तानगंज क्षेत्र के बुद्धगंज में स्थित एक देशी शराब की दुकान से चोरों ने करीब ₹1,10,000 नकद और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी कर लिया था। अगले दिन, दुकान के मालिक रामवृक्ष पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम रमवापुर कला पोस्ट कौडीकोल थाना नगर जनपद बस्ती ने थाना कप्तानगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आज गुरुवार को अक्षतपुर तिराहे के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान अनुराग चौधरी (निवासी दुबौलिया, बस्ती), रवि जायसवाल (निवासी खौपोखर, कप्तानगंज), जितेंद्र विश्वकर्मा (निवासी खौपोखर, कप्तानगंज) और एक बाल अपचारी के रूप में हुई जिसे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से ₹95,000 नकद, चोरी किया गया। डीवीआर और दो मोटरसाइकिल बरामद की गईं।
पुलिस टीम की सफलता:
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 317(2) BNS की वृद्धि कर अन्य कानूनी कार्रवाई पूरी की गई और उन्हें न्यायालय भेज दिया गया। इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र मिश्रा, प्रभारी एसओजी उपनिरीक्षक चंद्रकांत पांडेय, आरक्षी एस0पी0 चौहान, आरक्षी अरविन्द कुमार, आरक्षी सरोज कुमार थाना कप्तानगंज, एसओजी टीम के हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 इरशाद खान, हे0का0 धर्मेन्द्र, का0 शिवम यादव, का0 चन्दन भारती तथा सर्विलांस सेल से हे0का0 देवेश यादव, का0 संतोष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।