
•नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने मॉ विन्ध्यवासिनी धाम कॉरिडोर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त वाईफाई सुविधा का किया शुभारम्भ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री नव्व ए.के. शर्मा ने सोमवार को मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम कॉरिडोर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगरपालिका परिषद मिर्जापुर द्वारा उपलब्ध कराई गई मुफ्त वाईफाई सेवा का शुभारंभ किया। इस सेवा के तहत श्रद्धालुओं को 24 घंटे वाईफाई सुविधा मिलेगी और प्रत्येक श्रद्धालु को एक घंटे तक मुफ्त में 5GB डेटा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने डिजिटल नगरपालिका के तहत नागरिकों को त्वरित सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाई गई एनएसबी (नगरपालिका डिजिटल सेवा) ऐप का भी लोकार्पण किया।

नगर विकास मंत्री ने इस अवसर पर मां विंध्यवासिनी धाम में विधिवत पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में सब कुछ मां भगवती के आशीर्वाद से ही प्राप्त होता है और बड़े सौभाग्य से ही मां की सेवा का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने मां विंध्यवासिनी धाम के विकास और पुनर्निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दिया, जबकि केंद्र और प्रदेश की मौजूदा सरकार ने इस पवित्र धाम को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ विंध्यवासिनी धाम ही नहीं, बल्कि काशी विश्वनाथ, चित्रकूट, अयोध्या और मथुरा के तीर्थ स्थलों को भी लंबे समय तक उपेक्षित रखा गया। लेकिन अब केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार इन प्राचीन तीर्थ स्थलों का विकास कर रही है और उन्हें आधुनिक सुविधाओं से जोड़ रही है। यह कार्य न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का प्रयास है, बल्कि एक बड़े वैश्विक संदेश का भी प्रतीक है कि भारत अब विकास और विरासत को एक साथ लेकर आगे बढ़ रहा है।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत के सभी प्राचीन तीर्थों और धामों को आधुनिकतम सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। सरकार का उद्देश्य विरासत के साथ विकास और संस्कृति के साथ समृद्धि के मूलमंत्र को साकार करना है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए संकल्पित है और आज की इस पहल के माध्यम से इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
श्री शर्मा ने कहा कि नगरपालिका परिषद मिर्जापुर के डिजिटलीकरण से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है और आने वाले समय में ऐसी सुविधाएं अन्य तीर्थ स्थलों पर भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस अवसर पर नगरपालिका परिषद मिर्जापुर के अध्यक्ष, मझवां विधायक, मिर्जापुर विधायक के प्रतिनिधि, नगर पालिका के सभासदगण, गणमान्य नागरिक और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————