•गायत्री शक्तिपीठ पर प्रत्येक रविवार को किया जायेगा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन – राम प्रसाद त्रिपाठी
बस्ती। आज रविवार को गायत्री शक्तिपीठ बस्ती और भारतम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गठिया, सायटिका, जोड़ो का दर्द, हाथ पैर में झुनझुनाहट एवं शून्यपन के मरीजों का निःशुल्क फिजियोथिरेपी किया गया। शुगर और ब्लड प्रेशर की भी जांच की गयी। शिविर में कुल 42 मरीजों की निशुल्क जांच तथा फिजियोथिरेपी किया गया।
गायत्री शक्तिपीठ के वरिष्ठ परिव्राजक/ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी ने कहा की लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है। पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए लोगों को पहले ही इलाज करा लेना चाहिए।
उन्होंने बताया की आमजन मानस की सुविधा के लिए निशुल्क जांच शिविर तथा निःशुल्क फिजियोथिरेपी का आयोजन प्रत्येक रविवार को गायत्री शक्तिपीठ पर किया जायेगा।
शिविर के आयोजन में मुख्य रूप से जगदम्बिका पांडेय,सर्वेश श्रीवास्तव,डॉ० शिव कुमार,डॉ० पंकज पटेल,अजीत,अजय कुमार,सोनेलाल पटेल तथा शक्तिपीठ के कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा। |