हल्दौर (बिजनौर)। भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा गया है। एक दिन पूर्व ही मंगलवार की रात्रि मे युवा कांग्रेस कमेटी जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष गौतम सिसोदिया को स्थानीय पुलिस प्रशासन ने लखनऊ जाने से रोक दिया व उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। युवा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गौतम सिसोदिया ने कहा कि लखनऊ में होने वाले विधानसभा घेराव से प्रदेश सरकार घबरा गई है। कांग्रेसी लखनऊ ना पहुंच सके इसलिए पुलिस प्रशासन से कांग्रेसियों की गिरफ्तारी कराई जा रही है। सत्ता में बैठी सरकार विपक्ष की आवाज को कुचलने का काम कर रही है। जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा लाख कोशिशों के बाद भी विधानसभा घेराव आंदोलन सफल एवं ऐतिहासिक होगा।