
सुल्तानपुर। शनिवार को गोमती मित्र मंडल परिवार द्वारा शुरू की गई स्वच्छता संकल्प यात्रा ने 20 अप्रैल रविवार को 12 वर्ष पूर्ण कर लिया। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने सफल गौरवशाली 12 वर्षों को गोमती मित्रों की उपलब्धि बताते हुए इसे जनपद वासियों का स्नेह एवं आशीर्वाद बताया।
मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने कहा कि गोमती मित्रों के स्वच्छता अनुरोध को हमारे सम्मानित पत्रकार बन्धुओं ने हमेशा अपनी ख़बरों में स्थान दिया जिसका जनपद वासियों ने संज्ञान लिया,आरती संयोजक डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह व राकेश सिंह दद्दू ने आरती में उमड़ती भीड़ के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया,स्थापना दिवस के दिन रविवार होने के कारण साप्ताहिक श्रमदान का भी दिन था और प्रातः 6:00 बजे से शुरू हुआ स्वच्छता श्रमदान पूरे तट परिसर को साफ करते हुए 9:00 बजे समाप्त किया गया। श्रमदान के बाद संरक्षक व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गोमती मित्रों को बधाई व शुभकामनायें प्रेषित कर अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
श्रमदान में संरक्षक रतन कसौधन, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष अजीत शर्मा, राकेश मिश्रा, मुन्ना सोनी, मुन्ना पाठक, सेनजीत कसौधन कैलाशी, रितेश, अर्चना, राजेंद्र शर्मा, सुनील कसौधन, राकेश सिंह दद्दू, दिनकर सिंह, विपिन सोनी,विकास शर्मा, सुजीत, रामकुमार, श्याम, सुधीर सोनी, आयुष सोनी, अभय सोनी, अरुण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।