सुल्तानपुर। जनपद के सीताकुंड धाम पर रुके विकास कार्यों को लेकर गोमती मित्र मंडल परिवार ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज से मुलाकात की। इस मुलाकात में गोमती मित्र मंडल परिवार ने अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने रुके हुए विकास कार्यों को जल्द पूरा कराने की मांग की।
अधिशासी अधिकारी ने इस मांग पर सहमति जताते हुए रुके कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया। जिसमें गोमती मित्र मंडल परिवार के राकेश सिंह ददादू, अजय वर्मा, विकास शर्मा, मुन्ना पाठक, आलोक तिवारी, सुजीत कसौधन, आदि लोग मौजूद रहे।