नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से दिल्ली वालों को क्रिसमस के दिन बड़ा उपहार देने की तैयारी है।बहुप्रतीक्षित आनंद विहार फ्लाईओवर को मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा आज 25 दिसंबर को लोगों के लिए खोले जाने की संभावना है। 1.4 किमी लंबा फ्लाईओवर खुलते ही आनंद विहार आईएसबीटी से गुजरने वाली रोड नंबर 56 पूरी तरह सिग्नल-फ्री हो जाएगी।इससे रामप्रस्था कॉलोनी, विवेक विहार और श्रेष्ठ विहार में लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।
2019 में बनने की हुई थी शुरुआत
इस परियोजना की योजना 2019 में बनाई गई थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी शुरुआत में देरी हुई। फ्लाईओवर की आधारशिला अक्टूबर 2022 में अरविंद केजरीवाल और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल द्वारा रखी गई थी।पेड़ काटने की अनुमति न मिलने के कारण फ्लाईओवर के साइड रैंप और फुटपाथ के पूरा होने में देरी हुई,जिससे फ्लाईओवर खुलने के समय तक पूरा होने में देरी हुई।फ्लाईओवर के बीच में दो पेड़ भी हैं, जिन पर पीडब्ल्यूडी की योजना है कि दिल्ली उच्च न्यायालय से अनुमति मिलने तक बैरिकेड लगाकर यातायात चालू रखा जाए।
ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी राहत
आनंद विहार क्षेत्र में रेलवे स्टेशन,बस अड्डे और मेट्रो स्टेशन की वजह से भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है।इस फ्लाईओवर के निर्माण से लोगों को काफी राहत हुई है।आनंद विहार-अप्सरा बॉर्डर फ्लाईओवर से दिल्ली और गाजियाबाद के बीच यात्रा करने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी। यह फ्लाईओवर भारी ट्रैफिक वाले इस रूट पर जाम की समस्या को कम करने में मदद करेगा।ट्रैफिक फ्लो के सुधरने से दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आने की उम्मीद है,जिससे लोगों और वाहन चालकों को सुरक्षा मिलेगी।