हरिद्वार से दीपक कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार। उत्तराखंड में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है। हरिद्वार से नगर निगम के सभी 60 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी ने अपने पार्षद प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जहां वार्ड नंबर 4 (खड़खड़ी) से भाजपा द्वारा अनिरुद्ध भाटी को अपना पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है। अनिरुद्ध भाटी द्वारा शुक्रवार आगामी नगर निगम चुनाव के निमित्त संगरूर भवन (खड़खड़ी), हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी का चुनाव कार्यालय बनाया गया।
शुक्रवार को वार्ड नंबर 4 में आयोजित समारोह में मुख्य रूप से मौजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे वर्तमान विधायक मदन कौशिक ने पार्षद प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी।
उद्घाटन समारोह में माननीय विधायक ने कहा कि हरिद्वार की जनता को मैं विश्वास दिलाता हूं कि हर वार्ड की जनता जो भी कार्य इन लोगों के पास लेकर के जाएगी उस कार्य को मैं खुद पूर्ण रूप से करूंगा।
इस दौरान पार्षद प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं वार्ड नंबर 3 से पार्षद रहा हूं और जनता का पूर्ण रूप से ख्याल रखा, जिस तरीके से मैं जनता का ख्याल रखा, जनता की सेवा में लगा रहा, इस तरह मैं वार्ड नंबर 4 में भी जनता की सेवा करता रहूंगा। इसी के साथ ही सभी 60 वार्डों में बीजेपी को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने चुनाव निशान कमल पर ठप्पा लगाने की बात कही।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, भाजपा की महापौर प्रत्याशी किरण जैसल, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रजभूषण विद्यार्थी, व्यापारी नेता सुनील सेठी, मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर, मयंक मूर्ति, विशाल मूर्ति, संजय संतोषी, मुकेश चंचल, प्रदीप बहोत, भोला श्रीवास्तव एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। इस दौरान हजारों की संख्या में जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक आवाज में अनिरुद्ध भाटी को जीतने की बात कह कर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।
बता दें कि 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। 25 जनवरी को निकाय चुनाव का रिजल्ट आ आएगा। ऐसे में 1 लाख 93 हजार मतदाताओं वाले 60 वार्ड के हरिद्वार नगर निगम में मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
बता दें कि हरिद्वार ब्राह्मण, वैश्य, दलित मिश्रित जनसंख्या वाला नगर निगम है। यहां पर ठाकुर समाज के भी कुछ लोग और कुछ अल्पसंख्यक समाज के भी लोग मतदाता हैं। ऐसे नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने किरण जैसल को अपना मेयर पद पर प्रत्याशी बनाया है, जो कि खुद दो बार पार्षद रह चुकी हैं। तो वहीं कांग्रेस ने उनके खिलाफ अमरेश बालियान को अपना मेयर पद प्रत्याशी बनाकर उनपर अपना भरोसा जताया है। कांग्रेस पृष्ठभूमि से आने वाले अमरेश बालियान के बेटे वरुण बालियान यूथ कांग्रेस में सक्रिय हैं।