•जिला कारागार में डेढ माह से निरूद्ध है 22 वर्षीय गर्भवती
•स्त्रीरोग विशेषज्ञ व मनो चिकित्सक की दो सदस्यीय टीम गठित
बस्ती। गैर इरादतन हत्या के मामले में जिला कारागार में पिछले डेढ़ माह से निरूद्ध एक 22 वर्षीय अविवाहित बंदी के मेडिकल चेकअप में तीन माह से गर्भवती होने की रिपोर्ट सामने आई है। गर्भवती के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शनिवार को मेडिकल टीम जेल में पहुंची। स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिला कारागार में निरूद्ध एक अविवाहित गर्भवती बंदी की सेहत ठीक न रहने और मानसिक समस्या होने पर मामला सीएमओ कार्यालय तक पहुंचा।
इसके बाद सीएमओ डा. आरएस दूबे की ओर से अविवाहित गर्भवती की मेडिकल जांच के लिए दो सदस्यीय चिकित्सकों की टीम बनाई गई। तत्काल जांच के लिए निर्देशित किया। टीम में शामिल सीएचसी मुंडेरवा में तैनात महिला चिकित्सक डा. शिप्रा शर्मा और जिला अस्पताल के मनोरोग विशेषज्ञ डा. दिलीप मौर्य जिला कारागार पहुंचे। उन्होंने गर्भवती बंदी की सेहत जांची। मानसिक समस्या को लेकर काउंसलिंग मनोचिकित्सक ने किया। इसके बाद मेडिकल टीम ने लौट कर अपनी रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध कराई।
हत्या के प्रयास के मामले में जेल निरूद्ध है महिला :-
जिलाजेल की अधीक्षक अंकेक्षिता श्रीवास्तव ने बताया कि जिला जेल में गैर इरादतन हत्या के केस में अविवाहित महिला 20 नवंबर 2024 को अदालत के आदेश पर जेल में निरूद्ध हुई थी। महिला के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की जानकारी मिलने पर उसके मेडिकल व मानसिक जांच के सीएमओ को पत्र लिखा गया था। स्वास्थ्य परीक्षण में महिला तीन की गर्भवती पाई गई है। उसके नियमित मेडिकल चेकअप के लिए हर सप्ताह स्त्री रोग विशेषज्ञ व मनोरोग विशेषज्ञ की ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार को महिला का मेडिकल चेकअप व मनोरोग चिकित्सक से काउंसलिंग कराया गया।