प्रयागराज। अखंड परमधाम शक्ति साधना धाम वृंदावन संगम लोअर मार्ग पूर्वी पट्टी, नागवासुकी रोड चौराहा सेक्टर 17 कुंभ मेला क्षेत्र प्रयागराज में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के नामचीन रचनाकारों ने अपनी अपनी रचनाओं से प्रयागराज की महिमा एवं देशभक्ति रचनाओं को प्रस्तुत कर श्रोताओं को आह्लादित कर डाला। कवि सम्मेलन में वाणी वंदना संचालन कर रही डॉ रुचि चतुर्वेदी, आगरा ने किया, उन्होंने अपनी पंक्तियों पढ़ीं।
तुम्हें गंगा का जल अमि तत्व अलबेला बुलाता है।
सकल भू से जुड़ा जन धन्य का रेला बुलाता है। मथुरा से पधारे कवि मनवीर मधुर ने अपनी कविताओं से श्रोताओं में जोश भर डाला। उन्होंने अपनी पंक्तियों पढ़ीं। ‘महाकुंभ’ का देखिए, पावन दिव्य स्वरूप इस लौकिक संसार का, एक अलौकिक रूप। प्रयागराज के गीतकार शैलेंद्र मधुर ने अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर डाला। “तुम्हारा मन भी सावन है, हमारा मन भी सावन है। चलो गंगा नहा आए, लहर गंगा की पावन है। यहां गंगा ही ओढ़न है यहां गंगा बिछावन है।”
इसके साथ ही रीवा मध्य प्रदेश से पधारे कवि राधाकांत पांडे, बुंदेलखंड ओरछा के सुमित ओरछा, धौलपुर राजस्थान के पदम गौतम, सचिन दीक्षित आगरा ने भी काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर दिवाकर तिवारी ने दिया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सभी रचनाकारों का सम्मान किया। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने सभी रचनाकारों का अभिवादन किया। स्वामी चित्तप्रकाशानंद जी ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी सहित शहर के अंगद माने लोग उपस्थित रहे। अध्यक्ष अशोक चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।